Paytm Business Loan क्या है? Loan कैसे लें | Paytm Business Loan kaise le in Hindi
Paytm Business Loan kaise le की सभी जानकारियां हिन्दी में...
आज हम जिस एप्लीकेशन के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Paytm पेटीएम का नाम तो आप लोगों ने जरूर सुना होगा और कई लोग इसे इस्तेमाल भी करते होंगे। यह आपको आसान ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में मदद करता है। इस एप्लीकेशन से आप कहीं पर भी किसी को भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं और इतना ही नहीं हाल ही में इस एप्लीकेशन ने अब लोगों को लोन देने का काम भी शुरू कर दिया है। Paytm का पूरा नाम "Pay Through Mobile" है और इसके फाउंडर श्री "विजय शेखर शर्मा" है और इन्होंने इस कंपनी अगस्त 2010 को शुरू किया था।
Paytm एप्लीकेशन के माध्यम से व्यापारी बड़ी ही आसानी से बिजनेस लोन ले सकते हैं और अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं।
हम इस पोस्ट में जानेंगे Paytm Business Loan kaise le, Paytm Business Loan लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, Paytm Business Loan लेने पर कितना ब्याज लगता है, Paytm Business Loan कितनी समय अवधि के लिए मिलता है,Paytm Business Loan कितना मिलता है, Paytm Se किस तरह Business Loan ले सकते है, Paytm Business Loan Apply Now आदि।
Paytm Business Loan kaise le?(How To Apply For Paytm Business Loan)
![]() |
| Paytm Business Loan kaise le in Hindi |
Paytm Business Loan kaise le? दोस्तों पेटीएम बिजनेस लोन लेने के लिए हमने नीचे कुछ स्टेप्स बताए हैं आप उन्हें फॉलो करके Paytm Business Loan ले सकते हैं।
• (Paytm Business Loan kaise le) पेटीएम बिजनेस लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Paytm एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा।
• Paytm Business Loan एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आपको उसपर अपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट में आपसे कुछ निजी जानकारी पूछी जाएगी जैसे आधार कार्ड नंबर, नाम, मोबाइल नंबर सभी की जानकारी आपको देनी है।
• फिर आपको वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक करना है।
• वेरीफाई होने के बाद आपका Paytm अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा उसके बाद बिजनेस नाम के विकल्प पर क्लिक करना है।
• Business Loan के विकल्प में जाने के बाद आपको जितनी धनराशि अपने बिजनेस के लिए चाहिए उतना अमाउंट डालना है और आप कितने समय में इस लोन अमाउंट को चुका या Return कर सकते हैं उसकी भी जानकारी वहां दर्ज करनी है।
• फिर आपको वहां अलग-अलग कंपनियां दिखाई जाएगी आपको जो भी कंपनी सही लगे उस कंपनी को चुन कर अप्लाई कर देना है।
• अब आपसे कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि जानकारियां भरनी है।
• सारी डिटेल्स डालने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
• आपने जो लोन एप्लीकेशन भेजी है। Paytm उसकी जांच करेगा और यदि पेटीएम को आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारियां सही लगी तो पेटीएम आपके फोन पर एक मैसेज करेगा जिसमें लिखा होगा Loan Approved
• तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप पेटीएम से बिजनेस लोन ले सकते हैं।
Paytm Business Loan kaise le, पेटीएम बिजनेस लोन की पूरी प्रोसेस Online होती है। इसीलिए आपको इसमें किसी भी बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं है। आप इससे बिजनेस लोन लेने के लिए अपने घर से भी Online अप्लाई कर सकते हैं। पेटीएम एक भरोसेमंद कंपनी है इसलिए इस पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से लोन अमाउंट ले सकते हैं। पेटीएम डिजिटल भुगतान प्रणाली के अंतर्गत काम करता है और यह व्यापारियों की वित्तीय रूप से मदद करता है।
Paytm आज युवाओं में काफी प्रचलित है क्योंकि पेटीएम के द्वारा वह बड़ी आसानी से किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, सब्जी खरीद सकते हैं, ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं आदि आज भारत में पेटीएम 11 भाषाओं में उपलब्ध है इसलिए इसका उपयोग भारत के किसी भी कोने में किया जा सकता है।
Paytm Business Loan कितने रुपए तक का देता है?
दोस्तों जब भी हम किसी ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेने जाते है। तब हमें सबसे पहले यह जान लेना चाहिए कि वह हमें कितने रुपए तक का लोन दे रही है। अगर हम बात करें कि Paytm हमें कितने रुपय का Business Loan देता है तो दोस्तों हम आपको बता देंगे Paytm कम से कम ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का बिजनेस लोन देता है।
Paytm Business Loan पर कितना ब्याज लेता है?
दोस्तों दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि हमें लोन लेने से पहले इस बात का पता होना चाहिए कि हमें लोन राशि पर कितने % तक का ब्याज वापस चुकाना होगा। अगर हम Paytm Business Loan पर ब्याज की बात करें तो दोस्तों पेटीएम आपसे 12% से लेकर 30% तक प्रतिवर्ष के हिसाब से लोन राशि पर ब्याज लेता है।
Paytm Business Loan कितने समय के लिए देता है?
अब सवाल आता है कि हम Paytm Business Loan को कितने समय के अंदर वापस चुका सकते हैं, तो दोस्तों आपको बता दें कि Paytm हमें Business Loan चुकाने के लिए कम से कम 6 महीने से लेकर 4 साल तक का समय देता है। इसी वक्त में हमें पेटीएम से लिए गए लोन को वापस चुकाना होता है।
Paytm Business Loan के Features क्या- क्या है?
• Paytm Se आप Business Loan कम ब्याज दर पर ले सकते हैं।
• पेटीएम आपको लोन चुकाने के लिए ज्यादा समय देता है।
• पेटीएम दूसरे एप्लीकेशन के मुकाबले अच्छी सेवाएं प्रदान करता है।
• पेटीएम से लोन लेना पूरी तरह सुरक्षित होता है।
• पेटीएम से लोन लेने पर आपको कम प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती।
• पेटीएम बिजनेस लोन देने से पहले किसी भी प्रकार की कोई एक्स्ट्रा फीस चार्ज नहीं करता।
Paytm से ही Business Loan क्यों ले?
• Paytm से बिजनेस लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह एक भारत की जानी-मानी कंपनी है। इसलिए इस पर भरोसा किया जा सकता है।
• Paytm से आप बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन लोन ले सकते हैं।
• Paytm आपको अधिक समय के लिए लोन प्रदान करता है और पेटीएम लोन चुकाने की अवधि को आप बढ़ा भी सकते हैं।
• Paytm आपके Credit Score को बढ़ाने में भी आपकी मदद करता है।
Paytm Business Loan Customer Care Number
• 0120-4440440

Post a Comment