-->

Loangram App से लॉन कैसे लें? पूरी जानकारी | Loangram App Se Loan Kaise Le In Hindi

Loangram App Se Loan Kaise Le पूरी जानकारी हिंदी में...
Loangram App Se Loan Kaise Le दोस्तों आज के इस महंगाई के जमाने को देखते हुए हम अपनी नौकरी की आमदनी से अपने सारे खर्चे नहीं चला पाते, कभी हमें अपने घर की मरम्मत करानी होती है तो कभी बच्चों की फीस जमा करानी पड़ती है। ऐसे में अगर हम किसी और काम के लिए पैसा जुटाना चाहे तो भी नहीं जुटा पाते। इसी कारण वश हमें अधिक पैसों की जरूरत के लिए लोन लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। अब ऐसे में हम समझ नहीं पाते कि कहां से लोन (Loangram App Se Loan Kaise Le) 

तो दोस्तों आपकी इसी परेशानी को देखते हुए मैं आपके लिए इस खास आर्टिकल को लेकर आई हूं जिसमें में आपको एक ऐसे लोन एप्लीकेशन (Loangram App Se Loan Kaise Le) के बारे में बताने वाली हूं जिसके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। 

आज हम जिस खास एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे उसका नाम है (Loangram App) Loangram App Se Loan Kaise Le आज हम जानेंगे Loangram App Se Loan लेने में किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, Loangram App Se Loan लेने में कितना ब्याज लगता है, Loangram App Se Loan कितनी समय अवधि के लिए मिलता है, Loangram App जानकारी, Loangram App Se Loan कितना मिलता है, Loangram App Se Loan लेने के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है आदि।

Loangram App Se Loan Kaise Le

Loangram App से लॉन कैसे लें? पूरी जानकारी, Loangram App Se Loan Kaise Le In Hindi, Loan gram loan app, Loan gram loan app review, Loan gram loan app se loan kayse le, Loan gram loan app real or fake, Instant Personal loan, New loan app, Loan App, Loan App new, Personal loan, Online loan app
Loangram App Se Loan Kaise Le In Hindi

Loangram Loan App की जानकारी 

दोस्तो Loangram Application 2020 में Launch हुई थी। Loangram एक भारतीय ट्रस्टेड एप्लीकेशन है जो छोटे - बड़े सभी व्यापारियों को लोन प्रदान करती है। Loangram Loan App से आप अपनी जरूरत के हिसाब से कम ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं Loangram Loan App के माध्यम से अभी तक 7 लाख से भी ज्यादा लोग लोन प्राप्त कर चुके हैं।

Loangram Loan App se loan के लिए आवेदन कैसे करें?

1. Loangram Loan App आपको play store पर आसानी से मिल जाएगा। वहां से उसे इंस्टॉल कर लें।
2. Loangram Loan App को खोलने के बाद उसमें अपना मोबाइल नंबर और Loangram Loan App द्वारा पूछी गई आपसे जुड़ी सभी जानकारी डाले। 
3. Loangram Loan App से लोन कैसे लें, इसके लिए आपको अपनी कमाई का स्रोत बताना होगा। आपकी आमदनि का ज़रिया क्या है, उससे संबंधित जानकारी आप को देनी होगी। 
4. यह सभी जानकारी देने के बाद आपको जितने लोन की आवश्यकता है वह राशि डालकर अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि डॉक्यूमेंट verify करवाने होते हैं। 
5. यह सभी दस्तावेज पूरे होने के बाद आपका लोन रिव्यू प्रोसेस में चला जाता है और जैसे ही आपका लोन अप्रूव होता है। आपको एक नोटिफिकेशन के जरिए यह जानकारी दे दी जाती है। 
6. लोन अप्रूव होते ही लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। जिसे आप आसानी से इस्तमाल कर सकते हैं। 

Loangram Loan App में ब्याज दर सीमा, अमाउंट कितनी है? (Loangram Loan App se loan kese le)

Loangram Loan App के जरिए आप ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं, इसकी समय सीमा 90 दिनों से लेकर साल के 365 दिन तक होती है। (Loangram Loan App se loan kese le)

Loangram Loan App से लोन कैसे ले, इससे पहले यह जानना जरुरी है कि यह ऐप कितनी ब्याज दर पर हमें लोन देता है। Loangram Loan App से लोन लेने पर आपको 10% से लेकर 35% ब्याज चुकाना पड़ता है। साथ ही Loangram Loan App से लोन लेने आपको कुछ प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस की चुकानी पड़ती है। (Loangram Loan App se loan kese le)

अगर आप Loangram Loan App से ₹10000 तक का लोन लेते हैं तब आपको 90 दिनों बाद 12 प्रतिशत ब्याज दर के मुताबिक लोन चुकाना होगा। जो करीब ₹10300 होते है। 

Loangram Loan App से लोन लेने के लिए दस्तावेज 

1. आपकी फोटो
2. आधार कार्ड
3. PAN कार्ड
4. इनकम प्रूफ सर्टिफिकेट
5. बैंक पासबुक।
6. छह महीने का बैंक स्टेटमेंट।
7. मूल निवास प्रमाण पत्र।

Loangram Loan App से ही लोन क्यों ले?(Loangram Loan App se loan kese le)

• Loangram Loan App से लोन लेने पर आपको कम ब्याज दरें चुकानी पड़ती है। 
 Loangram Loan App se loan kese le, •Loangram Loan App से लोन लेना बहुत ही आसान है और यह पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस है। 
 • Loangram Loan App से लोन लेने के लिए आपको बहुत सारी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती। 
 • Loangram Loan App आपको कम समय में लंबे समय तक के लिए लोन प्राप्त करवाती है। 
 • Loangram Loan App से आप ज्यादा अमाउंट तक का लोन भी आसानी से, कम ब्याज दरों पर उठा सकते हैं।

Loangram Loan App से कौन-कौन लोन प्राप्त कर सकता है?

• Loangram Loan App से लोन लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
• Loangram Loan App से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
• लोन लेने के लिए आपके पास कोई कमाई का साधन होना चाहिए जैसे नौकरी या फिर कोई व्यवसाय।

Loangram Helpline Number

-         

Conclusion

आज हमने जाना Loangram App Se Loan Kaise Le, Loangram App Se Loan लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, Loangram App Se Loan लेने में कितना ब्याज लगता है, Loangram App Se Loan कितनी समय अवधि के लिए मिलता है, Loangram App जानकारी, Loangram App Se Loan कितना मिलता है, Loangram App Se Loan लेने के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है आदि।