-->

Axis Bank से बिज़नेस लोन कैसे लें? | Axis Bank se Business Loan kaise le in Hindi

Axis Bank se Business Loan kaise le की सभी जानकारियां हिन्दी में...
Axis Bank se Business Loan kaise le दोस्तों कभी कबार हमें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए या फिर उसमें कुछ बदलाव करने के लिए अधिक पैसों की आवश्यकता होती है और हमारे पास उस समय पर्याप्त पैसे ना होने के कारण हम यह नहीं कर पाते और हमें लोन लेने की आवश्यकता होती है तो दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से बिजनेस लोन ले सकते है।

आज हम जिस बैंक से बिजनेस लोन लेने के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है एक्सिस बैंक (Axis Bank se Business Loan kaise le) एक्सिस बैंक की सहायता से आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए या फिर नया जैसा शुरू करने के लिए business लोन ले सकते हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप Axis Bank se Business Loan kaise le सकते है , Axis Bank se Business Loan लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, Axis Bank se Business Loan लेने पर कितना ब्याज दर लगता है, Axis Bank se Business Loan कितनी समय अवधि के लिए मिलता है, Axis Bank se Business Loan कितना मिलता है, Axis Bank se Business Loan लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है, Axis Bank se Business Loan लेने के लिए योग्यता क्या क्या होनी चाहिए, Axis Bank se Business Loan कौन कौन ले सकता है आदि।

Axis Bank se Business Loan kaise le

Axis Bank से बिज़नेस लोन कैसे लें?, Axis Bank se Business Loan kaise le in Hindi, technical tejbir, how to get axis bank loan statement online, axis bank se loan kaise le, axis bank se loan kaise len, axis bank personal loan, axis bank business loan, axis bank home loan, axis bank home loan interest rate, instant loan, instant loan app without income proof, instant loan app, axis bank 500000 ka loan kaise le, axis bank se loan lene ka tarika, axis bank car loan, instant personal loan, instant personal loan app, axis bank loan, how to get axis bank loan
Axis Bank se Business Loan kaise le in Hindi


Axis bank बिजनेस लोन (Axis Bank business loan in Hindi)

अगर आप अपना बिजनेस शुरु करने की सोच रहे हैं या पहले से शुरू किए हुए बिजनेस को और आगे बढ़ने के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको axis bank यह सुविधा उपलब्ध करवाती है। Axis bank बिज़नस लोन उन लोगों के लिए काफी मदद गार साबित होता है जो छोटे स्तर पर या बड़े सर पर बिजनेस लोन उठाने के बारे में सोचते हैं। 

Axis bank बिजनेस लोन से कितना लोन मिलता है? (Axis Bank business loan amount)

किसी भी व्यावसाय के लिए, ली जाने वाली लोन राशि उस बिज़नस साइज़ पर निर्भर करती है। इसीलिए हमें किसी भी बिज़नस के लिए लोन लेने से पहले यह पता होना चाहिए कि बैंक हमें उस व्यवसाय पर कितना लोन देता है। 
Axis bank बिज़नस लोन के माध्यम से आप न्यूनतम ₹50000 से लेकर अधिकतम 50 लाख रुपए तक का बिज़नस लोन उठा सकते हैं। 

Axis bank बिज़नस लोन लेने के साथ लगने वाली अन्य फीस कितनी होती है? (Axis Bank business loan processing fees) 

Axis bank बिजनेस लोन लेने पर आपको 2% की प्रोसेसिंग फीस भरनी पड़ती है। साथ ही अगर आप अपनी emi की किस्ते समय पर नहीं भर पाते, तो आपको 2 प्रतिशत की पेनल्टी भी लगती है।

Axis Bank se Business Loan लेने पर किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

• 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और 3 महीने की सैलरी स्लिप होनी चाहिए।
• ओरिजिनल एड्रेस प्रूफ के 10 साल पुराना बिजली का बिल, पेनकार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र होने चाहिए।
• KYC दस्तावेज के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
• इनकम प्रूफ सर्टिफिकेट ITR ( सी ऐ द्वारा प्रमाणित)

Axis Bank se Business Loan लेने पर कितना ब्याज लगता है?

दोस्तों जब भी आप किसी बैंक से लोन लेने जाए तब आपको सबसे पहले यह पता लगाना चाहिए कि वह बैंक आपसे लोन पर कितना ब्याज चार्ज करेगा। क्योंकि जब आप लोन लेते हैं तब आपको लोन राशि के साथ ब्याज दर भी चुकानी पड़ती है। इसी प्रकार जब आप एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन लेते हैं तो आपको लोन राशि पर 13% तक ब्याज चुकाना पड़ता है।

Axis Bank se Business Loan लेने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए?

• दोस्तों जब आप एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन लेने जाते हैं तो आपको कुछ योग्यताओं के आधार पर ही बैंक लोन देता है:-
• Axis Bank se Business Loan लेने लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
• एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
• यदि आप अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए बिजनेस लोन ले रहे हैं तो आपको अपने बिजनेस में 5 साल का अनुभव होना चाहिए।
• एक्सिस बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए आपके व्यवसाय का सालाना टर्नओवर 25 लाख रुपए से ऊपर होना चाहिए।
• आपके पास ओरिजिनल एड्रेस प्रूफ होना चाहिए और यदि आप किराए की दुकान में अपना व्यवसाय चलाते हैं तो 12 महीने का निवास प्रमाण होना चाहिए।

Axis Bank Business Loan Customer Care Number

• 1-860-500-5555