-->

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें? | Bank of Baroda Personal loan apply in Hindi

Bank of Baroda क्या है, इसके Personal loan apply करने की पूरी जानकारी...
Bank of Baroda Personal loan apply, Personal loan दोस्तों जब भी हमें पैसों की अधिक आवश्यकता होती है तो हम अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से आग्रह करते हैं लेकिन उस समय उनके पास भी हमारे जरूरत के हिसाब से पैसे देने को नहीं होते। इसलिए हमारे पास अंतिम रास्ता लोन लेने का ही बचता है। लेकिन अक्सर लोगों के मन में असमंजस की स्थिति आ जाती है कि आखिर लोन किस बैंक से लिया जाए (Bank of Baroda Personal loan apply) Bank of Baroda Se Personal Loan Kaise le किस बैंक से हमें कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है, आदि।

तो आपकी इसी परेशानी को देखते हुए आज हम इस खास आर्टिकल को लेकर आए हैं जिसमें हम आपको संपूर्ण जानकारी देंगे कि आप Bank of Baroda Se Personal Loan कैसे ले सकते हैं, Bank of Baroda Se Personal Loan लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी,Bank of Baroda Se Personal Loan कितना मिलेगा, Bank of Baroda Se Personal Loan कितनी समय अवधि के लिए मिलेगा,Bank of Baroda Se Personal Loan लेने पर कितना ब्याज दर लगेगा आदि। 

दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा एक भारतीय ट्रस्टेड बैंक है जो कि एसबीआई के बाद दूसरे नंबर पर आता है और आज इसके साथ करोड़ों ग्राहक जुड़े हुए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा का मुख्यालय बड़ोदरा में स्थित है। बैंक ऑफ बड़ौदा आपकी वित्तीय परेशानियों को सुलझाने का काम करता है।


Bank of Baroda Se Personal Kaise Le

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें?, Bank of Baroda Personal loan apply in Hindi, Bank of Baroda Personal Loan, Bank of Baroda personal loan kaise apply karen, bank of baroda instant personal loan, bank of baroda loan, bank of baroda loan eligibility, bank of baroda personal loan apply, bank of baroda personal loan interest rate, bank of baroda personal loan kaise le, bank of baroda personal loan online apply, bob personal loan, bob personal loan eligibility, bob personal loan online apply, personal loan, personal loan app, personal loan apps
Bank of Baroda Personal loan apply in Hindi

Bank Of Baroda पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग चार्ज 

अगर कोई सरकारी कर्मचारी अपना सैलरी अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में रखता है तब उसके लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाता। 
आम जनता के लिए यह 1% से 2% और साथ ही GST मिलाकर प्रोसेसिंग चार्ज लिया जाता है। 
क्योंकि कम से कम ₹1000 से लेकर ₹10000 तक होता है , साथ ही इसमें GST भी जोड़ी जाती है। 

Bank Of Baroda पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

• Bank Of Baroda पर्सनल लोन लेने के लिए आपका identity card जैसे voter id कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवश्यक रूप से होना चाहिए। 
• मूल निवास प्रमाण पत्र: आपके पास अपने घर का स्थायी पता होना चाहिए। जिसके लिए आपको लाइसेंस, एग्रीमेंट या लीज सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ती है। 
• बैंक पासबुक और है छः महीने का बैंक स्टेटमेंट। 
• पासपोर्ट साइज फोटो (2 से 3)।
• अगर आप एक नौकरी पेशा व्यक्ति हैं तब आपको अपनी पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट की जरुरत पड़ेगी।  
• अपने बिजनेस का सेटिसफाइड प्रूफ : गोमास्ता सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र।
• TDS नंबर, इनकम टेक्स सर्टिफिकेट, Form 16A ।

Bank of Baroda Personal loan की सुविधाएं

बैंक ऑफ बड़ौदा आपको कई तरह की अच्छी Personal loan सुविधाएं प्रदान करता है जैसे: -

• आप बैंक ऑफ बड़ौदा से आसानी से Personal loan प्राप्त कर सकते हैं।
• आप बैंक ऑफ बड़ौदा से कॉलेटरल फ्री लोन प्राप्त कर सकते हैं।
• बैंक ऑफ बड़ौदा आपको अधिक लोन सेवा प्रदान करता है।
• बैंक ऑफ बड़ौदा आपको इमरजेंसी लोन प्रदान करता है।
• इसमें आपको कोई सख्त क्रेडिट सीमा नहीं मिलती।
• इसमें आप लोन चुकाने की समय सीमा को बढ़ा सकते हैं।
• बैंक ऑफ बड़ौदा आपको कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रोवाइड कराता है।
• आप आसानी से लोन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
• आप लोन राशि का भुगतान चेक, कैश, बैंक ट्रांसफर के द्वारा कर सकते हैं।

Personal loan किस स्थिति में ले सकते हैं?

हमें कई स्थितियों में पर्सनल लोन लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। आप बैंक ऑफ बड़ौदा से इन स्थितियों में पर्सनल लोन ले सकते हैं: -

• बच्चों की फीस भरने के लिए Personal loan
• घर की मरम्मत कराने के लिए Personal loan
• गाड़ी की किस्त भरने के लिए Personal loan
• मेडिकल खर्चे के लिए Personal loan
• शादी समारोह के लिए Personal loan
• वाहन खरीदने के लिए Personal loan
• एजुकेशन Personal loan

बैंक ऑफ बड़ौदा से Personal loan लेने पर कितना ब्याज लगता है?

Bank of baroda Personal loan ब्याज दर (Interest Rate) 11.5% से शुरू होता है।

Bank of Baroda से Personal loan लेने के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए?

• Bank of Baroda से Personal loan लेने के लिए आपकी महीने की कमाई ₹20000 तक होनी चाहिए।
• Bank of Baroda से Personal loan लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
• आपको 1 साल का कार्य अनुभव किसी भी फील्ड में होना चाहिए।
• आपके पास कमाई का साधन होना चाहिए जैसे बिजनेस या फिर नौकरी।  
• आप जिस भी कंपनी से, जैसे MNC कंपनी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या पब्लिक लिमिटेड कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं उसका प्रमाण होना चाहिए। 

Bank of Baroda से Personal loan लेने के लिए अप्लाई कैसे करें?

1. Bank of Baroda से Personal loan लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से कर सकते हैं।
2. Bank of Baroda से Personal loan प्राप्त करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर का इस्तमाल कर सकते हैं।
3. फिर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन अप्लाई के लिए फॉर्म भरना है और अपनी निजी जानकारी दर्ज करनी है।
4. निजी जानकारी में आपको एंप्लॉयमेंट डीटेल्स पर्सनल डीटेल्स बैंक डिटेल्स भरनी होगी। 
5. फिर आपको अपने डाक्यूमेंट्स सबमिट करने है।
6. एक बार जब आप पर्सनल लोन लेने के लिए अप्लाई कर देंगे, फिर बैंक आपकी सभी जानकारियों को अच्छे से चैक करेगा और यदि बैंक को आपकी सभी जानकारियां सही लगी, तब आपके फोन पर एक मैसेज आएगा, इसमें लिखा होगा "Loan Approved"।
7. यदि आपके फोन पर लोन अप्रूव का मैसेज नहीं आता तो आप बैंक जाकर इस विषय में बात कर सकते हैं।