-->

सबसे सस्ता और अच्छा बिज़नेस लोन कौन सा है ? | Sabse sasta or achha business loan konsa hai in Hindi

Sabse sasta or achha business loan konsa hai की पूरी जानकारी हिंदी में...
Sabse sasta or achha business loan konsa hai दोस्तों यदि आप मार्केट में एक नए व्यापारी हैं और अपने व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं या फिर आप अपने व्यवसाय के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं उसमें कुछ बदलाव करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है। (Sabse sasta or achha business loan konsa hai) तब ऐसे में हम यह सोचते हैं कि बिजनेस लोन लेकर हम अपने बिजनेस को अच्छा कर सकते हैं। लेकिन अब ऐसे में कई प्रकार के सवाल मन में आते हैं जैसे Sabse sasta or achha business loan konsa hai क्या हमें सुरक्षित तौर पर लोन मिल सकता है, हमें जल्द से जल्द लोन कहां से मिल सकता है आदि।

तो दोस्तों हम आपको बता दें कि NBFC जैसी संस्थाएं आपके व्यवसाय के लिए लोन प्रदान करती है। इसमें आप दो प्रकार से लोन ले सकते हैं सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन। सिक्योर्ड लोन में आपको बैंक के पास कुछ गिरवी रखना होता है जैसे जमीन, घर, दुकान आदि। वहीं अगर हम बात करें अनसिक्योर्ड लोन की तो इसमें आपको किसी भी तरह की गारंटी/सिक्योरिटी गिरवी नहीं रखनी होती है।

ज्यादातर लोन संस्थाएं जैसे एनबीएफसी आपको अनसिक्योर्ड लोन प्रदान करती है जैसे- वर्किंग कैपिटल लोन, टर्म लोन, सरकारी लोन योजना आदि।

Sabse sasta or achha business loan konsa hai

सबसे सस्ता और अच्छा बिज़नेस लोन कौन सा है ?, Sabse sasta or achha business loan konsa hai in Hindi, business loan, business loan kaise le, business loan kaise le bank se, business loan kaise milta hai, business loan documents, business loan in india 2020, business loan in india, business loan for new business, business loan for startup, how to apply for a business loan, documents required for business loan, business loan process, mudra loan, mudra loan kaise milta hai, mudra loan process, msme loan, msme loan for new business, mudra loan for new business, business, loan
Sabse sasta or achha business loan konsa hai

Business Loan के कितने प्रकार होते हैं?

बिजनेस लोन के मुख्य दो प्रकार होते हैं

सिक्योर्ड लोन -

सिक्योर्ड लोन में आपको बैंक या लोन संस्था को सिक्योरिटी देने की आवश्यकता होती है। सिक्योरिटी के आधार पर आपको लोन दिया जाता है। इसे ही हम सिक्योर्ड लोन कहते हैं।

अनसिक्योर्ड लोन -

अनसिक्योर्ड लोन ज्यादातर लोन संस्थानों द्वारा दिए जाते हैं इसमें आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती। यह लोन सरकार द्वारा बिजनेस को शुरू करने के लिए दिए जाते हैं। इसे ही हम अनसिक्योर्ड लोन कहते हैं।

भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजनेस लोन योजनाएं कौन-कौन सी है?

• प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना
• स्टैंड अप इंडिया योजना
• प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
• क्रेडिट लिंक्ड गारंटी सब्सिडी स्कीम
• मध्यम वर्गीय कारोबार के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट 

हमें सबसे सस्ते और अच्छे बिजनेस लोन में कितने रुपए तक का बिजनेस लोन मिल सकता है?

सबसे सस्ते और अच्छे बिजनेस लोन में आपको ₹10,000 से लेकर ₹50,00,000 तक का बिजनेस लोन मिल सकता है।

बिजनेस लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर की अहमियत क्या है?

दोस्तों जब भी आप कोई बिजनेस लोन लेने जाते हैं तो इसमें आपका क्रेडिट स्कोर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा उतना ही लोन राशि पर कम ब्याज दर लगेगी और लोन लेने में भी उतनी ही आसानी होगी और यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको लोन लेने में परेशानी हो सकती है इसलिए जब भी आप लोन लेने जाएं तब इस बात का ध्यान रखें कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

अब सवाल आता है कि कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए तो दोस्तों हम आपको बता की आपका क्रेडिट स्कोर 750 के ऊपर होना चाहिए। और यदि आपका क्रेडिट स्कोर 600 तक है तब आप अन्य लोन योजनाएं जैसे एनबीएफसी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

हम आपको बता दें कि सभी बैंक और लोन संस्थाओं में क्रेडिट स्कोर की सीमाएं अलग-अलग होती है।

अगर आपने भी अपना नया-नया व्यापार शुरू किया हैं, तो आपको शुरुआत से ही अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा बनाना शुरु कर देना चाहिए। क्योंकि ज्यादातर ऐसा देखा गया है कि कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यापारियों को लोन संस्थाएं या बैंक लोन देने से मना कर देती है। इसलिए आपको भी अभी से ही अपना क्रेडिट स्कोर को अच्छा बनाना आरंभ कर देना चाहिए।

बिजनेस लोन लेने के लिए योग्यताएं कौन-कौन सी होनी चाहिए?

यदि आप किसी बैंक का लोन संस्था से लोन लेने जाते हैं तब आपसे कुछ योग्यताएं मांगी जाती है जैसे: -

• यदि आपका कोई व्यवसाय है तो आपको उसमें 3 साल का अनुभव होना चाहिए और उसका सालाना टर्नओवर ₹1500000 रुपए तक होना चाहिए।
• यदि आप नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो बैंक या लोन संस्था आपसे लोन देने के लिए कुछ सिक्योरिटी मांगती है।
• यदि आप व्यावसायिक लोन लेना चाहते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। यदि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है तो आपको लोन संस्था बड़ी ही आसानी से लोन दे देगी।
• अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आपका पिछला कोई लोन बकाया नहीं होना चाहिए।

बिजनेस लोन लेने के लिए कौन-कौन और किस लिए अप्लाई कर सकता है?

डॉक्टर, CS, NGO, ट्रस्ट, प्राइवेट पब्लिक सेक्टर कंपनियों के लिए, बिजनेस स्टार्टअप के लिए, बिजनेस को उच्च स्तर पर शुरू करने के लिए, बिजनेस में बदलाव करने के लिए आदि।

बिजनेस लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज जो की आवश्यकता पड़ती है?

• ओरिजिनल एड्रेस प्रूफ के लिए 10 साल पुराना बिजली का बिल, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
• 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और 3 महीने की सैलरी स्लिप।
• व्यवसाय संबंधित ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स।

सबसे सस्ता बिजनेस लोन कैसे लें?

• बिजनेस लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Business Loan Apply Now के विकल्प को चुनकर उस पर क्लिक करना है।
• क्लिक करने के बाद आपके सामने एक इंटरफेस खुल जाएगा उसमें आपको सबसे सस्ते लोन के विकल्प को चुनना है।
• फिर आपसे वहां कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर आदि। आपको उन सब की जानकारी सही ढंग से दर्ज करनी है।
• फिर आपको कितने रुपयों का लोन चाहिए उसकी जानकारी भी भरनी है।
• सारी जानकारी डालने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
• आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी को लोन संस्था अच्छे से चेक करेगी और यदि उसमें कोई कमी नहीं हुई तो आपके फोन पर एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा Loan Approved 


बिजनेस लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?

बिजनेस लोन लेने के लिए कम से कम आपका क्रेडिट स्कोर और 750 के ऊपर होना चाहिए।

बिजनेस लोन की अवधि कितनी होती है?

बिजनेस लोन की अवधि 6 महीने से लेकर 5 साल तक होती है यह बैंक और लोन संस्थाओं पर निर्भर करता है।

सबसे सस्ता बिजनेस लोन कौन सा है?

सबसे सस्ता बिजनेस लोन कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा दिया जाता है इसकी ब्याज दरें 15% से कम होती है।

सबसे कम ब्याज पर कोनसा बैंक लोन देता है?

सबसे कम ब्याज दर पर कोटक महिंद्रा बैंक लोन प्रदान करता है अगर हम इसके ब्याज दर की बात करें तो वह 15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।