-->

ICICI Bank से लॉन कैसे लें? | ICICI Bank Se Business Loan Kaise Le in Hindi

ICICI Bank Se Business Loan Kaise Le की पूरी जानकारी हिंदी में...
ICICI Bank Se Business Loan Kaise Le हेलो दोस्तों यदि आपके पास एक अच्छा बिजनेस आइडिया है जिसे आप शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पर्याप्त पैसे ना होने के कारण आप यह नहीं कर पा रहे और आप एक अच्छा बिजनेस लोन ढूंढ रहे हैं (ICICI Bank Se Business Loan Kaise Le) जिसमें आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाए। तो आज मैं आपके लिए इस खास आर्टिकल को लेकर आई हूं जिसमें में आपको बताने वाली हूं कि आप कम ब्याज दर पर और अच्छी सेवाएं पाकर अपने व्यवसाय के लिए लोन कैसे ले सकते हैं।

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे ICICI Bank Se Business Loan Kaise Le, ICICI Bank Se Business Loan लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, ICICI Bank Se Business Loan लेने पर कितना ब्याज दर लगता है, ICICI Bank Business Loan, ICICI Bank Se Business Loan कितनी समय अवधि के लिए मिलता है, ICICI Bank Se Business Loan कितना मिलता है आदि।


ICICI Bank Se Business Loan Kaise Le

ICICI Bank से लॉन कैसे लें?, ICICI Bank Se Business Loan Kaise Le in Hindi, icici bank se business loan kaise le, icici bank se loan kaise le, icici bank loan, icici bank business loan, business loan kaise le, business loan kaise le bank se, hdfc bank se business loan kaise le, business loan, icici bank loan kaise le, loan kaise le, icici bank personal loan, icici bank business loan apply, bank se loan kaise le, bank se business loan kaise le, icici personal loan kaise le, icici bank, icici loan, hdfc bank business loan kaise le, bank loan, Rupesh
ICICI Bank Se Business Loan Kaise Le in Hindi 

ICICI Bank Se कितना Business Loan मिलता है?

दोस्तों यदि आप किसी भी बैंक से लोन लेने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको इस बात का पता लगाना चाहिए कि वह बैंक आपको कितने रुपयों तक का लोन दे रहा है। क्योंकि अगर आपके बिज़नस आइडिया में ज्यादा पैसों की जरूरत है और अगर वह बैंक आपको पर्याप्त धन नहीं दे रहा है, तो बाद में हमें परेशानी हो सकती है। इसी प्रकार ICICI Bank आपको 2 लाख रुपए से लेकर 30 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन देता है।

ICICI Bank Se कितने समय के लिए Business Loan मिलता है?

दोस्तों जब भी हम बैंक से बिजनेस लोन लेने जाते हैं तब हमें सबसे पहले यह पता लगाना चाहिए कि बैंक से लिए गए business लोन को कितने समय के अंदर वापस चुकाना होगा। क्योंकि यदि आप लॉन चुकाने में थोड़ी भी देर कर देते हैं तो बैंक उस पर अधिक ब्याज चार्ज (Panelty) करता है। इसी प्रकार ICICI Bank आपको 1 साल से लेकर 5 साल तक के लिए लोन देता है।

ICICI Bank Se Business Loan लेने पर कितना ब्याज लगता है?

जब भी हम किसी बैंक से लोन लेने जाते हैं, तब हमारे मन में सबसे पहला सवाल यही होता है कि बिजनेस लोन लेने पर कितने प्रतिशत तक का ब्याज लगेगा। इसी प्रकार ICICI Bank Se Business Loan लेने पर आपको 14 से 15% तक का ब्याज चुकाना पड़ता है।

ICICI Bank Se Business Loan लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

• ओरिजिनल एड्रेस प्रूफ
• आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र
• 6 महीने पुराना बैंक स्टेटमेंट और 3 महीने की सैलरी स्लिप

ICICI Bank Se Business Loan कौन-कौन ले सकता है?

ICICI Bank से बिजनेस लोन योग्यता देखने के लिए ICICI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना है और वहां पर पूछी कई निजी जानकारी दर्ज कर लोन योग्यता को जांचना हैं। इसे आसान भाषा में हम लोन एलिजिबिलिटी टेस्ट भी कहते हैं।

ICICI Bank Se Business Loan कैसे ले?

ICICI Bank Se Business Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको ICICI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
• वेबसाइट पर जाने के बाद आपको बिजनेस लोन विकल्प को चुनना है।
• बिजनेस लोन ऑप्शन को चुनने के बाद आपको सभी दस्तावेजों की जानकारी भरनी है जैसे आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, नाम आदि। 
• फिर आपको लोन फॉर्म सबमिट कर देना है।
• एक बार जब आप Loan Application सबमिट कर देंगे आपकी सभी जानकारी बैंक के पास चली जाएगी फिर बैंक आपकी सभी जानकारियों की अच्छे से जांच करेगा और यदि बैंक को आपकी सभी डिटेल्स सही लगी तो बैंक आपके फोन पर एक मैसेज करेगा जिसमे लिखा होगा Loan Approved
• फिर 2 से 3 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में लोन ट्रांसफर कर दिया जाएगा।