RBL Bank से लॉन कैसे लें? | RBL Bank Se Loan Kaise Le in Hindi
RBL Bank Se Loan Kaise Le पूरी जानकारी हिंदी में...
दोस्तों आपकी इसी समस्या को देखते हुए आज में आपके लिए इस आर्टिकल को लेकर आए हूं जिसमें में आपको बताऊंगी एक ऐसे बैंक के बारे में जिससे आप सुरक्षित और कम ब्याज दर पर लोन ले सकते है(RBL Bank Se Loan Kaise Le) आज हम जिस बैंक से लोन लेने की बात कर रहे हैं उस बैंक का नाम है RBL Bank
आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि आप RBL Bank Se Personal Loan Kaise Le सकते हैं, RBL Bank Se Loan लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, RBL Bank Se Loan लेने पर कितनी ब्याज दर लगती है, RBL Bank Se Loan कितनी अवधि के लिए मिलता है, RBL Bank Se Loan कितना मिलता है, RBL Bank से ही लोन क्यों ले, RBL Personal Bank Loan Review आदि।
RBL Bank Se Loan Kaise L
![]() |
| RBL Bank Se Loan Kaise Le in Hindi |
RBL Bank Se कितने रुपयों का Loan मिलता है?
दोस्तों जब भी हम किसी बैंक से लोन लेने जाते हैं तब हमें सबसे पहले यह पता लगाना चाहिए कि वह बैंक हमें कितने रुपयों का लोन प्रदान कर रहा है। क्योंकि अगर बैंक कम पैसों का लोन दे रहा है और हमें अधिक पैसों की आवश्यकता है और अगर हमने बिना जाने लोन के लिए अप्लाई कर दिया तो हमें बाद में परेशानी हो सकती है, (RBL Bank Se Loan Kaise Le) तो अब ऐसे में RBL Bank आपको ₹50000 से लेकर 5 लाख रुपय तक का लोन देता है।
RBL Bank Se लोन लेने पर कितने परसेंट का ब्याज लगता है?
दोस्तों जब भी आप किसी (RBL Personal Bank Loan) Bank या Loan Application से लोन लेने जाए तब सबसे पहले आपको यह पता लगाना चाहिए कि वह बैंक आपसे लोन पर कितने परसेंट का ब्याज चार्ज करेगा। क्योंकि कई बार इसमें फर्जीवाड़ा देखने को मिलता है और कई बैंक आपसे ज्यादा ब्याज दर भी ले लेते है। इसलिए पूरी जानकारी लेने के बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें। इसी प्रकार RBL Bank आपसे 13% से लेकर 22% तक का ब्याज लेता है।
RBL Bank Se कितने समय के लिए लोन मिलता है?
RBL Bank Se Loan Kaise Le दोस्तों लोन लेने से पहले आपको सारी बातों का पता होना चाहिए जैसे लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा, कितने समय के लिए मिलेगा आदि। अब ऐसे में RBL Bank आपको 1 साल से लेकर 6 साल के लिए लोन देता है।
RBL Bank Se लोन कौन-कौन ले सकता है?
RBL Bank Se लोन लेने के लिए कुछ योग्यता होनी चाहिए जैसे: -
•RBL Bank Se Loan Kaise Le, यदि आप RBL Bank Se Loan लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
• (RBL Bank Se Personal Loan Kaise Le) यदि आप RBL Bank Se Personal Loan लेना चाहते हैं तो आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
• आप एक नौकरी पेशा व्यक्ति होने चाहिए और आपकी सैलरी कम से कम ₹15000 तक होनी चाहिए।
• जहां भी आप काम कर रहे हैं वहां पर आपका 1 साल का अनुभव होना चाहिए और यदि आप कोई बिजनेस करते हैं तो उसमें 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
RBL Bank Se लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज होने चाहिए?
RBL Bank Se Loan Kaise Le, RBL Bank Se Loan से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए जो कुछ इस प्रकार है:-
• ओरिजिनल एड्रेस प्रूफ के लिए 10 साल पुराना बिजली का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, पेनकार्ड, आधार कार्ड आदि।
• 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और 3 महीने की सैलरी स्लिप।
• दो पासपोर्ट साइज फोटो।
• पेनकार्ड
• आधार कार्ड
RBL Bank Loan Apply Now
दोस्तों यदि आप RBL Bank Se Personal Loan (RBL Bank Se Loan Kaise Le) लेना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बचाए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
• RBL Bank Se Personal Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको RBL Bank की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
• फिर आपको लोन के विकल्प पर क्लिक करना है।
• फिर आपको Personal Loan सेलेक्ट करना है।
• उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना है।
• फिर वहां पूछी गई जानकारी सही तरीके से दर्ज करनी है।
• फिर आपको जितना भी लोन अमाउंट चाहिए उसे वहां दर्ज करना और वहां पर आपसे आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी मांगी जाएगी उसे भी वहां भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
• आपकी Loan Application की दरख्वास्त बैंक के पास चली जाएगी और यदि आप लोन के लिए योग्य है तो बैंक आपको एक मैसेज भेजेगा जिसमे लिखा होगा Loan Approved
• और यदि बैंक को आपके द्वारा भेजी गई Loan Application में कोई परेशानी आती है तो बैंक आपको बुला भी सकता है।
• जब बैंक पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएगा तब लोन राशि 2 से 3 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
RBL Bank Personal Loan Customer Care Number
• Toll-Free-Number -1800-120-616161
Conclusion
आज हमने इस पोस्ट में जाना RBL Bank Se Personal Loan Kaise Le सकते हैं, RBL Bank Se Loan लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, RBL Bank Se Loan लेने पर कितनी ब्याज दर लगती है, RBL Bank Se Loan कितनी अवधि के लिए मिलता है, RBL Bank Se Loan कितना मिलता है, RBL Bank से ही लोन क्यों ले, RBL Personal Bank Loan Review आदि।

Post a Comment